कोरोना काल के दौरान सामाजिक दूरी नियम का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार माह में 20 करोड़ रुपये का चालान किया है। 15 जून से ही चल रहे अभियान के बाद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी भी औसतन करीब 3501 लोग रोजाना नियम तोड़ रहे हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा संख्या बाहरी दिल्ली वालों की है।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कोरोना को लेकर लागू नियमों का उल्लंघन करने वाले 3,92,151 लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है। इनमें सबसे ज्यादा कार्रवाई मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ हुई है। इनकी संख्या 3,58,717 रही। वहीं सामाजिक दूरी नियम तोड़ने वाले 30,728, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 2706 लोगों के चालान काटे गए।
जुर्माना जमा नहीं करने पर एफआईआर भी
खास बात यह है कि इस अभियान के तहत जो लोग चालान की जद में आने के बाद भी जुर्माना जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले दोनों ही तरह के लोगों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। हालांकि थूकने वालों की संख्या अब दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है।
बाहरी जिले में 36 हजार चालान
सबसे अधिक 36,297 चालान बाहरी जिले में काटे गए। वहीं, 30,389 चालान के साथ पश्चिम जिला दूसरे नंबर पर रहा, जबकि 25,513 चालान के साथ दक्षिण जिला नियम तोड़ने वालों में तीसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी औसतन तकरीबन 15 से 20 हजार से ज्यादा चालान काटे गए। चालान की यह कार्रवाई सामाजिक दूरी नियम तोड़ने से लेकर, मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर की गई है।
जागरूक भी कर रही पुलिस
पुलिस कोरोना काल में एक तरफ नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती बरत रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को जागरूक भी कर रही है। जागरूकता अभियान के तहत पुलिस की तरफ से 15 जून से अब तक करीब 3,46,105 जरूरतमंदों को मास्क बांटे गए है।