गुरुग्राम के लोगों को बेहतर पार्किंग सुविधा देने और शहर की सड़कों को जाम मुक्त बनाने की दिशा में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने कवायद शुरू कर दी । इसके लिए विभाग पार्किंग मैनेजमेंट पॉलिसी तैयार होगा । इस दिशा में विभाग ने अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को जीएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए, लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। इन सभी विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शहर में खाली पड़ी विभागीय जमीनों की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
शहर में पार्किंग का काफी अभाव है। निर्धारित पार्किंग स्थल न होने की वजह से लोगों को मजबूरन अपने वाहन सड़कों किनारे खड़े करने पड़ते हैं। बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे खड़े वाहन शहर में पैर पसार रही जाम की समस्या का भी कारण बन चुके हैं। प्रशासनिक स्तर पर इसकी कोई व्यवस्था अभी तक न होने से लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर वाहन चालकों को चालान भी भुगतने पड़ते हैं। इसके पीछे लोग प्रशासन की अनदेखी को जिम्मेदार मानते हैं।
इस समस्या को खत्म करने के लिए ही जीएमडीए ने पार्किंग मैनेजमेंट पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया है। सभी विभागों से खाली जमीनों का ब्योरा लेने के बाद पॉलिसी की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इसके बाद इसे पहले एडवाइजरी बोर्ड में और फिर अथॉरिटी मीटिंग में रखा जाएगा। दोनों जगह से हरी झंडी मिलने के बाद ही शहर की पहली पार्किंग मैनेजमेंट पॉलिसी लागू होगी।