प्रेम नगर में पुलिसकर्मी द्वारा 14 साल के बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में बाइक सवार पुलिसकर्मी बच्चे को बिना वजह पिटाई किए जा रहा है और आसपास के लोग यह देखकर गुजरते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार 14 साल का किशोर परिवार सहित किराड़ी इलाके में रहता है। पांच सितम्बर को बच्चे के पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों का किसी बात पर झगड़ा हो गया। बात मारपीट तक जब पहुंच गई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि थाने से कांस्टेबल अमित मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। इस दौरान वहां खड़ा नाबालिग जाने लगा तो बाइक सवार पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक पर बैठे बैठे ही कांस्टेबल लगातार बच्चे की पिटाई किए जा रहा है। कभी थप्पड़ मार रहा है तो कभी बाल पकड़कर खींच रहा है। एक समय तो बच्चा हाथ जोड़कर पुलिसकर्मी के पैरों पर गिर जाता है। लेकिन उसके बाद भी कांस्टेबल को रहम नहीं आया। हालांकि इस दौरान आसपास के लोग पुलिसकर्मी के अत्याचार को देखते हुए आगे बढ़ते चले गए। किसी ने भी पुलिसकर्मी को पिटाई करने से नहीं रोका। करीब दो मिनट तक पिटाई करने के बाद कांस्टेबल खुद ही चला गया। परिजनों के अनुसार बच्चे के चेहरे पर पिटाई के निशान हैं और वह बेहद डर गया है।
इस मामले में बच्चे के पिता ने थाने से लेकर डीसीपी आफिस तक कांस्टेबल की शिकायत की। इसके बाद कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन पीड़ित परिवार आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहा है। परिजनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन भी करेंगे।