उत्तर पश्चिम दिल्ली के दो अलग अलग इलाकों में रविवार को दो महिलाओं ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार 35 साल की प्रीति वजीरपुर जेजे कालोनी में अकेले रहती थी। प्रीति का पति सोनू उससे कई सालों से अलग रह रहा था। इसलिए प्रीति के साथ कभी उसके पिता और कभी भाई आदि रहते थे। लेकिनइन दिनों सभी घर गए हुए थे। उसने रविवार को घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। इस बीच पास में रहने वाली रिश्तेदार जब घर पर आई तो मामले का पता चला। जब पुलिस ने शव उतारा को प्रीति के कान में ईयरफोन लगे हुए थे। ऐसा लग रहा था कि उसने किसी से बात करते हुए आत्महत्या कर लिया।
भारत नगर पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना रविवार रात को माडल टाउन इलाके में हुई। 20 साल की नीतू माडल टाउन सेकेंड स्थित 72 साल की द्रौपदी बंसल के मकान में घरेलू सहायिका का का करती थी। नीतू ने मकान की पहली मंजिल पर दरवाजा बंद कर लिया और कुंडी से लटककर खुदकुशी कर ली। जब वह काफी देरतक नीचे नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू हुई। घर में लोगों ने उसे कमरे में लटके देखो तो पीसीआर को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवको नीचे उतारा। साथ ही घटना की जानकारी मृतक की मौसी कुसुम को दी।