उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने ईकोटेक और दादरी क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक-3 पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान खैरपुर गांव के जंगल सर्विस रोड के पास ग्रीन बेल्ट में मोटरसाइकिल सवार बदमाश की घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश टिंकू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कुछ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि टिंकू शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानो में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि के 11 मामले दर्ज हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त जनपद स्तर से वॉन्टेड चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित था।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा दादरी पुलिस ने मंगलवार को सूचना के आधार पर बाईपास नॉर्थ लैण्ड पुल के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में में इनामी बदमाश ‘दुर्वासा’ घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बैरंगपुर का रहने वाला है और शातिर किस्म का अपराधी है। यह बदमाश काफी समय से वॉन्टेड चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था