डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान के पांचवें रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में जमा पानी की सफाई की। इस बार उन्होंने इस अभियान में बच्चों को भी शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वह फोन करके अपने दोस्तों से अपने घर पर सफाई करने की अपील भी करें। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा डेंगू के खिलाफ दिल्लीवासियों का महा अभियान जारी है। आज पांचवें रविवार को मैंने फिर से अपने घर पर रूके हुए साफ पानी को बदला और डेंगू के मच्छर पैदा होने की संभावना को खत्म किया। मैं सभी दिल्ली वासियों से अनुरोध करता हूं कि आप भी हर रविवार को ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार’ महा अभियान का हिस्सा जरूर बनें।
दिल्ली सरकार के डेंगू के खिलाफ अभियान में बच्चों की बड़ी भागीदारी केजरीवाल ने खुशी जताई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे बच्चों की सराहना सोशल मीडिया पर भी की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘डेंगू के खिलाफ मुहिम में दिल्ली के बच्चे अपना होमवर्क अच्छे से पूरा कर रहे हैं। आठवीं क्लास में पढ़ने वाले युवराज समेत अन्य बच्चों ने भी अपने घर पर चेकिंग कर रूके हुए पानी को बदला। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे बच्चे डेंगू से बचे रहें, स्वस्थ रहें और पढ़-लिखकर खूब तरक्की करें।