छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले में एक ट्रक चालक और उसके दो साथियों द्वारा एक महिला को लिफ्ट देकर कथित तौर पर उसका अपहरण और बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद तीनों आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार कर शनिवार को यहां लाया गया। केशकाल थाने के एसएचओ आर पी शर्मा ने कहा, ”एक अक्टूबर को बनियागांव गांव से कोंडगांव जा रही एक महिला ने एक ट्रक चालक से लिफ्ट ली, जो राजधानी की ओर जा रहा था।”
उन्होंने कहा, ”महिला ने बताया है कि ट्रक चालक बसंत बघेल (24), संदीप गुप्ता (32) और संजय दुर्गम (20) उसे जबरदस्ती केशकाल घाटी की ओर ले गए और ट्रक के अंदर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।”
अधिकारी ने कहा कि उसने रायपुर पहुंचकर घटना के बारे में बताया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले को कोंडगांव थाने भेज दिया गया। एसएचओ ने कहा कि तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी और 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है