राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को अपने समर्थकों से मिलने के लिए अस्पताल से कार से निकले और इकट्ठा भीड़ा को हाथ हिलाकर धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति के दौरे के कुछ ही समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने पर अपने समर्थकों को चौंका दिया जिसमें उन्होंने दोबारा मिलने का वादा किया।
वीडियो में ट्रम्प ने कहा, “यह एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा है।” “मैंने COVID के बारे में बहुत कुछ सीखा है। मैंने इसे वास्तव में स्कूल जाकर सीखा है। यह असली स्कूल है। यह किताबों को पढ़ने वाला स्कूल नहीं है और यह एक बहुत ही दिलचस्प बात है।” पहले दिन में, ट्रम्प के डॉक्टर ने कहा कि उनके स्वास्थ में सुधार जारी है” और कहा था कि उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जा सकती है।
ट्रंप के मेडिकल टीम के सदस्य ब्रियान गारिबाल्डी ने आज ही कहा था, ‘वह फिलहाल ठीक हैं। हमारी योजना उन्हें खाना खिलाने की तथा उन्हें बिस्तर से उठाने की है। अगर राष्ट्रपति की सेहत में लगातार सुधार होता है तो हम उन्हें सोमवार को छुट्टी देकर व्हाइट हाउस भेज सकते हैं जहां वह आगे अपना इलाज जारी रखेंगे।’
ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना से संक्रमित हो गए थे। राष्ट्रपति ट्रंप को शुक्रवार को वाल्टर रीड अस्पताल में भतीर् कराया गया था। उन्हें एंटीबॉडी दवाईयां दी जा रही हैं। डॉक्टर ने बताया कि ट्रंप को ऑक्सीजन भी दी गयी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ट्ि्वटर पर वीडियो जारी कर कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन आने वाले कुछ दिन उनके लिए असली टेस्ट होंगे।