हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आज फिर से हाथरस जाने के ऐलान के चलते यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। राहुल को हर हाल में हाथरस पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। इसके लिए नोएडा-गाजियाबाद और हाथरस तक पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।
इसके लिए दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर को बंद कर वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भारी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है। हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही राहुल के गाजियाबाद के रास्ते हाथरस पहुंचने की आशंका के चलते में यूपी गेट पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस सभी वाहनों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दे रही है। इसके चलते डीएनडी से लेकर यूपी गेट तक सभी जगह जाम के हालत बन गए हैं।
कांग्रेत नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दो ट्वीट कर कहा, ”इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।”
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ”दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।”
ता दें कि, इससे पहले गुरुवार को भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के लिए हाथरस जाने के दौरान पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने राहुल और प्रियंका समेत 203 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किए थे।
गौरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।