फरीदाबाद के सारन थाना इलाके की एक कॉलोनी में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस और पर्वतीया कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने शिकायत मिलते ही बच्ची के बराबर वाले कमरे में रहने वाले 22 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईटी महिला थाना पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। बच्ची की हालत स्थिर है।
नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, 20 दिन बाद दर्ज हुआ केस
यह घटना आज रात करीब 1:00 बजे की है। पीड़ित बच्ची का पिता छत पर सो रहा था, जबकि बच्ची और उसकी बहन कमरे के अंदर सो रही थीं। देर रात छोटी बच्ची महिला के पास रोते हुए आई कि बड़ी बहन रो रही है। जब बच्ची की मां कमरे के अंदर पहुंची तो एक युवक वहां से भागता हुआ नजर आया।
महिला ने कमरे के अंदर का नजारा देखा तो वह सन्न रह गई। बच्ची ने रोते हुए आपबीती अपनी मां को सुनाई। इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर महिला का पति और आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। खून बंद न होने पर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।
फास्टट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
पुलिस ने बताया कि इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी और पुलस जल्द ही अदालत में चालान रिपोर्ट दायर कर देगी, ताकि मामले की सुनवाई शीघ्र शुरू हो सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें।
एंबुलेंस के लिए झेलनी पड़ी दिक्कत
बीके अस्पताल से जब बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रैफर किया जा रहा था तो उन्हें एंबुलेंस के लिए काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। शुरुआत में बच्ची के परिजनों से रुपये मांगे गए थे। हालांकि, बाद में नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था हो सकी