उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एलईडी वैन आयुष औषधियां अपनाने से होने वाले फायदे बताने के लिए गांव-गांव में जाकर प्रचार करेगी।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को बताया कि यह प्रचार वैन एक माह तक गांवों में जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी। इसका मकसद लोगों को आयुष औषधियों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना है। आयुष औषधियों के फायदे आमजन तक पहुंचे इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आयुष औषधियों के इस्तेमाल से प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है हर आयु वर्ग के लोग इसका सेवन कर सकते हैं।