राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि, आज जितने नए केस सामने आए हैं उससे कहीं ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, मंगलवार की तुलना में आज एक्टिव केस भी कम हो गए हैं।
दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के केसों सरकार से लेकर आम इंसान सभी की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 3,400 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 80 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं अब मृतकों की कुल संख्या भी बढ़कर 5361 पर पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3,390 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 41 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,79,715 हो गई है। आज दिल्ली में 3965 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 26,908 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 2,47,446 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 5361 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 59,807 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 11,184 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 48,623 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 3,07,9965 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,62,103 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2570 हो गई है।