कोरोना के चलते छह महीने बंद रहने के बाद गुरुवार से दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 दोबारा शुरू होगा। गुरुवार सुबह 6:25 बजे टर्मिनल 2 से श्रीनगर के लिए पहली उड़ान रवाना हुई। टी-2 से दिनभर में कुल 96 उड़ानें आवाजाही करेंगी। 22 मार्च को कोरोना के चलते उड़ान कम होने पर इसे बंद किया गया था। फिलहाल टर्मिनल 3 से ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही हो रही है।
दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए टर्मिनल 2 पर 22 ई बोर्डिंग के क्यूसेक प्रवेश गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक लगाए गए हैं। यहां टर्मिनल परिसर में जगह-जगह यूवी टावर और बैगेज को संक्रमण मुक्त करने के लिए यूवी टनल लगाई गई हैं। सभी 150 एयर कंडीशन सिस्टम को बदलकर नया लगाया गया है। इनमें एक घंटे में दो बार हवा बदलने की क्षमता होती है, जिससे वातावरण में ताजा हवा रहती है। 45 हजार वर्ग मीटर के टर्मिनल 2 पर सेनेटाइजेशन के लिए 162 लोग लगाए गए हैं।