केद्रीय गृह मंत्रालय आज किसी भी वक्त अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर सकता है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अनलॉक 5 में रेलवे चला जोन के भीतर छोटी दूरी की ट्रेनें चला सकता है। यानी रेलवे को कम दूरी के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थलों को भी इस चरण में फिर से खोलने की इजाजत दिए जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि कल अनलॉक के चौथे चरण का अंतिम दिन है। एक अक्टूबर से देश पांचवें चरण में प्रवेश कर जाएगा। लॉकडाउन के कारण ठप पड़ चुका अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ कई तरह की आर्थिक गतिविधियों में ढील दे सकती है।
एक सितंबर को शुरू हुए अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण छूट दी थी। इसके साथ ही कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया। अब, एक अक्टूबर से शुरू होने वाले अनलॉक के पांचवें चरण के को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले सप्ताह सबहसे ज्यादा कोरोना प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘micro-containmen’ जोन का सुझाव दिया। त्योहारी सीज़न की वजह से उम्मी है कि केंद्र अनलॉक के लिए और गतिविधियां खोल देगा।