पुलिस ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक को हनीट्रेप में फंसाकर अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में भाजपा नेत्री सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल, पीड़ित की कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। सेक्टर-77 निवासी अजय प्रताप डीआरडीओ में वैज्ञानिक है। उन्होंने शनिवार शाम को मसाज कराने के लिए इंटरनेट पर सर्विस मुहैया कराने वाली पार्लर का नंबर तलाश किया था। प्रताप ने इंटरनेट से मिले कुछ नंबरों पर व्हाट्सएप मैसेज करके मसाज कराने के लिए संपर्क किया।
फिर उन्हें व्हाट्सएप पर मसाज करने वाली कुछ युवतियों के फोटो भेजकर सिटी सेंटर बुलाया गया था। यहां पहुंचने पर प्रताप को एक युवक अपनी कार में लेने आया। प्रताप ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दी थी। इसके बाद युवक उन्हें सेक्टर-41 स्थित होटल में लेकर पहुंचा और अपहरण कर बंधक बना लिया। फिर प्रताप को जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-41 स्थित आई-64 होटल से आगाहपुर निवासी सुनीता गुर्जर उर्फ बबली सहित राजस्थान के भिवाड़ी स्थित चेहड़का निवासी राकेश उर्फ रिंकू और दीपक को गिरफ्तार कर वैज्ञानिक को सकुशल बरामद किया। आरोपियों के दो साथी बरौला का अनिल कुमार शर्मा और सेक्टर 27 निवासी आदित्य कुमार फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से वैज्ञानिक की होंडा सिटी कार, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
इस तरह हुआ गिरोह का पर्दाफाश
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। तीनों टीम ने सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन मिलने के बाद सिटी सेंटर पार्किंग में पहुंची। यहां पर तीनों आरोपी पीड़ित की कार में बैठे थे। पुलिस के आने की भनक लगते ही कार में पीछे बैठे दो आरोपी फरार हो गए जबकि दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर सेक्टर 41 स्थित आई 64 ओयो होटल से आरोपी महिला, राकेश उर्फ रिंकू फौजी और पीड़ित को बरामद किया।
तीन साल से चल रहा था गोरखधंधा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनका गिरोह वर्ष 2017 से वारदात कर रहा हैं। वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर अपहरण कर लेते हैं। फिर अपहरण किए गए व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर उसके परिवार से फिरौती मांगते हैं। इस तरह आरोपियों ने नोएडा में तीन वारदातों को अंजाम दिया। उन वारदातों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा आरोपी उस व्यक्ति को बंधक नहीं बनाते थे, जो अपने खाते से पैसे निकालकर उन्हें दे देता था। इसके अलावा आरोपी अपने मोबाइल में ग्राहक की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर भी ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था। यह गिरोह इंटरनेट, मैसेंजर, व्हाट्सएप चैटिंग और फोन कॉल के जरिए लोगों को फंसाते हैं।
आरोपिता बोली- वह भाजपा नेत्री, अभी आएगा जिलाध्यक्ष का कॉल
जब पुलिस ने आरोपी महिला को मौके से गिरफ्तार किया तो वह पुलिस पर भड़क गई। उसने खुद को भाजपा नेत्री बताकर पुलिस से कहा कि उनके पास कुछ ही देर में जिलाध्यक्ष की कॉल आ जाएगी। हालांकि पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। पुलिस का कहना है कि महिला आरोपी व्हाट्सएप पर कई संगठनों से भी जुड़ी है। महिला ने दो पेन कार्ड बनवा रखे है। इसके अलावा आरोपियों के पास कई फर्जी आईडी भी मिली है।
बिग बॉस में भी जा चुकी है आरोपी महिला
आरोपी महिला को नोएडा में रहने वाले बिग बॉस के एक विजेता की चचेरी भाभी बताया जा रहा है। वह अपने देवर के प्रतिभागी रहने के दौरान बिग बॉस के सेट पर भी नजर आई थी। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में महिला बिग बॉस विजेता के साथ खड़ी नजर आ रही है। महिला को इसी विजेता की चचेरी भाभी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा महिला कुछ दिनों में 7 लाख रुपये की एक कार भी लेने की फिराक में थी। इसके लिए पैसों का भी इंतजाम हो गया था।
1.60 लाख रुपये किराए का होटल संचालित कर रहा था आरोपी
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने जिस होटल में वैज्ञानिक को बंधक बनाया था उसे आरोपी राकेश उर्फ फौजी चलाता है। वह 12 कमरों के इस होटल का प्रतिमाह 1.60 लाख रुपये किराया देता है। आरोपी अपनी ग्राहक का अपहरण कर इसी होटल में लाते थे। पुलिस ने होटल से करीब 800 लोगों का रिकॉर्ड बरामद किया है। हालांकि आरोपियों ने वैज्ञानिक की एंट्री नहीं की थी।
आरोपियों के मोबाइल में मिले कॉलगर्ल के फोटो
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की जांच की तो उसमें काफी कॉलगर्ल के अश्लील फोटो मिले हैं। इनके फोटो ग्राहकों को भेजने के बाद आरोपी उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली की जेल में बंद सोनू पंजाबन के लोगों से भी मिला है। सोनू पंजाबन गिरोह के भी कई आरोपी इनके संपर्क में थे। हाल ही में सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सोनू पंजाबन गिरोह के दिल्ली के महरौली निवासी संजय भाटिया उर्फ शान और नेहरु नगर निवासी अर्जुन उर्फ अरुण को गिरफ्तार किया था।
डीआरडीओ ने पुलिस आयुक्त को दी सूचना
दरअसल, वैज्ञानिक के परिवार ने शनिवार को रातभर पुलिस को अपहरण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने देर रात डीआरडीओ के अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद डीआरडीओ की तरफ से पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को सूचना दी गई। फिर पुलिस टीमों ने करीब 12 घंटे की छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर वैज्ञानिक को बरामद किया।