उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर बीते 105 दिनों से वेतन की मांग कर रहे है। रेजिडेंट डॉक्टरों की माने तो वेतन न मिलने से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर पीपीई किट पहने एक डॉक्टर की 105 दिन से वेतन न मिलने वाले पोस्टर के साथ वाली तस्वीर भी लोगों द्वारा साझा की जा रही है।
एक रेजिडेंट डॉक्टर ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि 15 जून तक का वेतन मिला है। उसके बाद से कोई वेतन नहीं दिया गया है। इस संबंध में दो दिन पहले अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा चुका है। लेकिन वेतन देने को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। इतने समय से वेतन ने मिलने के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानसिक तौर पर दबाव बढ़ता है। कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मान तो मिला है। लेकिन डॉक्टरों को वेतन के लिए लड़ना पड़ रहा है। अस्पताल में तीन घंटे का पेन डाउन रखते है। आपातकालीन सेवा में आने वाले मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।