दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी तेजी से इजाफा हुआ है। सितंबर महीने में अब तक 1300 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हालांकि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या के मुकाबले उनमें रहने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। दिल्ली में रविवार (27 सितंबर) तक 2465 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की संख्या एक लाख 95 हजार है। दिल्ली में 21 जून के बाद से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसके तहत छोटे-छोटे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं।
बीते 10 दिनों में बने 500 से अधिक कंटेनमेंट जोन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 27 सितंबर तक पूरी दिल्ली में 2,465 सक्रिय कंटेनमेंट जोन बन चुके थे। दिल्ली में पिछले 10 दिन में 600 से अधिक नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली में अब तक कुल 3,709 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें से 1,529 को डी-कंटेन किया जा चुका है।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने से घटी आबादी
दिल्ली सरकार ने 21 जून से दिल्ली में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के नए नियमों का पालन शुरू किया है। 21 जून से पहले दिल्ली में लगभग 700 कंटेनमेंट जोन थे, जिसमें चार लाख से अधिक लोग रह रहे थे। 21 जून के बाद कंटेनमेंट जोन का दायरा छोटा कर दिया गया, जिससे दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई और इसमें रहने वाली आबादी की संख्या कम हो गई है।