कोरोना काल में वाहनों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। मई से लेकर अगस्त तक वाहनों की बिक्री में चार गुना इजाफा हुआ है। एक लाख 17 हजार से ज्यादा वाहनों की खरीदारी लोगों ने इस दौरान की है। इसमें अगस्त में पिछले साल की तुलना में करीब ढाई फीसदी गाडियां ज्यादा बिकी हैं।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मई से अगस्त के बीच कुल 117228 वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें दोपहिया वाहनों की संख्या 84343, तिपहिया की संख्या 2369, भारी व्यवसायिक वाहन 575 और गाड़ियों की संख्या 29941 है।
दिल्ली में मई में सभी वाहनों की कुल बिक्री 9044 थी। जून में आंकड़ा बढ़कर 33138, जुलाई में 37283 और अगस्त में 37736 वाहनों की बिक्री हुई। पिछले साल की अपेक्षा मई में कुल वाहनों की बिक्री में जो 83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी वह अगस्त में घटकर 23.10 फीसदी रह गई है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बिक्री दोबारा से पटरी पर लौटती दिख रही है। हर महीने बिक्री में इजाफा होने का सिलसिला जारी है।
इस अवधि में ट्रैक्टर को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों को लोगों खरीद रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोरोना काल में पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त में ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। गाड़ियों की बिक्री में 2.44 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। इस वर्ष अगस्त में 10629 गाड़ियां बिकीं। पिछले वर्ष 10376 गाड़ियों की बिक्री हुई थी यानि 253 गाड़ियां अधिक खरीदी गई हैं। इस साल जनवरी के बाद यह पहली तेजी गाड़ियों की बिक्री में देखने को मिली है।