भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार रात 60 लाख के पार चली गई।
इससे 12 दिन पहले पुष्ट मामलों की संख्या 50 लाख के पार गई थी। इस बीच संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88600 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5992532 हो गए हैं। वहीं 1124 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94503 हो गई है।
बहरहाल, रविवार रात तक भाषा की तालिका के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6066061 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 95466 पहुंच गई है। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी 5003084 हो गई है।