दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3292 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले अधिक रही और इस दौरान 3739 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। हालांकि कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस महामारी के कारण कुल 42 लोगों की जान गई है। शनिवार को 46 लोगों की मौत हुई थी, जो बीते 70 दिनों में सर्वाधिक थी। दिल्ली में अभी तक कोरोना के कारण 5235 लोगों की मौत हुई है।
रविवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 3292 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 71 हजार 114 तक पहुंच गई है। 3739 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 36 हजार 651 तक पहुंच गई है। वहीं राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब बढ़कर 2380 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 29 हजार 228 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 17 हजार 291 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 6758 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। 1551 और 336 कोरोना संक्रमितों का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर और हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज दिल्ली में कुल 51 हजार 416 कोरोना नमूनों की जांच हुई है। इसमें से 11 हजार 414 आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट और 40002 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कुल 29 लाख 24 हजार 754 कोरोना सैंपल्स की जांच की है।