गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। दुकान पर दूध लेने गई बच्ची को उसका पड़ोसी बिस्किट देने के बहाने अपने घर में ले गया था। यहां उसने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन बच्ची चीख-पुकार करते हुए आरोपी के चंगुल से बचकर भाग निकली।
घर आकर उसने परिवार को यह बात बताई। हालांकि, तब तक आरोपी घर से फरार हो गया था। शहर के रायपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और बेटा हैं। परिवार की सबसे छोटी 10 साल की बेटी को मां ने पास ही की दुकान पर दूध का पैकेट लेने भेजा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले उमेश ने बच्ची को बिस्किट देने के बहाने घर में बुला लिया। वह बच्ची को कमरे में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की।
इसी दौरान बच्ची ने चीख-पुकार शुरू कर दी और उमेश को धक्का देकर वहां से भाग निकली। बच्ची भागकर सीधे घर पहुंची तो मां ने उससे पूछा। इसके बाद बच्ची ने पूरी बात बताई। मां ने यह बात अन्य पड़ोसियों को बताई। इसके बाद पड़ोसी उमेश के घर पहुंचे, लेकिन तब तक वह ताला लगाकर फरार हो गया था। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।