पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आने के बाद जोशीमठ में हडकंप है।
स्वास्थ्य विभाग 28 सितंबर सोमवार को उन सभी लोगों का टैस्ट कराने जा रहा है जो उमा भारती के संपर्क में आये थे इस बात की पुष्टी एसडीएम जोशीमठ एके चनियाल ने की। बता दें कि उमा भारती केदारनाथ के दर्शन के बाद 23 सितंबर केा जोशीमठ पहुंची थी व वे 25 सितंबर तक जोशीमठ में ही रही। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बदरीनाथ पहुंचकर पूजा अर्चना की व देव स्थान बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की।
उमा भारत ने जोशीमठ में स्थित ज्योतेश्वर महादेव, तोटकाचार्य गुफा, प्राचीन शंकराचार्य मठ , नृसिंह मंदिर में दर्शन कर लोगों से मुलाकात भी की थी। वहीं रविवार सुबह उमा भारती ने अपने ट्वीटर एकाउंट में कोरोना होने की पुष्टी की। उन्होंने लिखा है कि इस लिए उन्होंने स्वंय को ऋषिकेश हरिद्वार के बीच वन्दे मातरम कुंज में क्वारंटाइन कर दिया है।
इस खबर केे बाद जोशीमठ में हडकंप है। एसडीएम जोशीमठ एके चनियाल ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति पूर्व केन्द्रीय मंत्री के संपर्क में जोशीमठ एंव बदरीनाथ में आया उन सभी का कोरोना टैस्ट सोमवार 28 सितंबर को किया जायेगा वहीं बदरीनाथ में उमा भारती के संपर्क में आये सभी को देवस्थानम बोर्ड ने आईसोलेशन में डाल दिया है। पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व मंत्री गई सभी को सेनेटाइजर कर दिया है।