शआमी का स्मार्टफोन Redmi 9i आज भारत में फ्लिपकार्ट और एमआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सेल में उपलब्ध होगा। रेडमी ने इस महीने की शुरुआत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन दो वैरिएंट में मौजूद है और दोनों ही वैरिएंट आज सेल में उपलब्ध होंगे। रेडमी 9 सीरीज का लॉन्च होने वाला ये चौथा फोन है।
कीमत
रेडमी 9आई की कीमत 8,299 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। आप 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 9,299 रुपये में खरीद सकते हैं। रेडमी 9आई मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑपशन्स के साथ उपलब्ध होगा।
खास फीचर्स
रेडमी 9आई एंड्रॉएड 10 पर आधारित है और MIUI 12 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर भी है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए रेडमी 9आई में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन दो स्टोरेज ऑपशन्स में आता है- 64 जीबी और 128 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई, 4जी, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।