अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने हवा में कोरोना वायरस फैलने का मसौदा वापस ले लिया है। एजेंसी का कहना है कि उसने गलती से यह मसौदा अपडेट कर दिया था।
सीडीसी के प्रवक्ता जेसन मैकडोनाल्ड ने कहा कि संस्था हवा में संक्रमण फैलने को लेकर अपनी सिफारिशों को दोबारा अपडेट कर रहा है औऱ जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसे वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया जाएगा।
सीडीसी की नई गाइडलाइन कहती है कि संभवतः कोविड-19 लोगों के बीच संपर्क से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और बातचीत के दौरान यह वायरस फैलता है।