इंडियन प्रमियर लीग (आईपीएल) 2020 के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल कर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की। इस जीत में धोनी ने सैम कुर्रेन और रवींद्र जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में खुद से पहले भेजने जैसे कुछ अहम फैसले लिए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक यह इस बात का संकेत है कि बल्लेबाज धोनी, कप्तान धोनी के लिए बैक सीट ले रहे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में बीसीसीआई को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिए और तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल होना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में पंजाब की हार से पहले अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने ‘शॉर्ट रन’ का विवादित कॉल लिया था, जबकि टीवी रिप्ले से जाहिर था कि वह रन पंजाब को मिलना चाहिए था। वाडिया ने पीटीआई को दिए बयान में कहा ,”यह बहुत दुखद है कि तकनीक के अधिकतम इस्तेमाल के इस दौर में भी हम क्रिकेट मैच में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए तकनीक का उस तरह इस्तेमाल नहीं कर रहे, जैसे ईपीएल या एनबीए में होता है।”
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को हराकर इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। जोकोविच का यह 36वां मास्टर्स 1000 खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जोकोविच ने श्वाट्र्जमैन को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। जोकोविच ने मुकाबले में तीन एस लगाए, जबकि श्वाट्र्जमैन ने एक एस लगाया। इस जीत के साथ ही सर्बियाई खिलाड़ी ने नडाल के 35 मास्टर्स 1000 जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह उनका पांचवां इटालियन ओपन खिताब है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शारजाह में खेला जाना है। सीएसके का यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच खेलने उतरेगा। सीएसके ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने उतरे थे। धोनी ने ओपनिंग मैच में भी दो बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे और अब इस मैच से पहले तीन बड़े माइलस्टोन हैं, जो वो हासिल कर सकते हैं।