भारत ने पिछले 3 दिनों के दौरान क्रमिक रूप से बहुत अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन में 90,000 से अधिक कोविड-19 रोगियों को घर /क्वारंटाइन और अस्पतालों से ठीक किया गया है।
एक दिन में ठीक होने वालों की इस उच्च दर ने भारत को दुनिया भर में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के ठीक होने वाले देश बना दिया है। यहां रिकवरी दर 80% से अधिक हो गई है।
विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से तीन करोड़ नौ लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,09,29,163 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,59,528 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 67,99,266 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,99,474 लोगों की जान जा चुकी है।