राजस्थान के उदयपुर के सेमारी थाना इलाके साइड नहीं देने पर बाइक सवार युवक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। हमलावरों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेमारी थाने के एसएचओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमा मीणा नाम का युवक बाइक पर घर जा रहा था। उसी दौरान दूसरी बाइक को साइड नहीं देने पर वह दोनों आपस में उलझ पड़े। देखते ही देखते कहासुनी खूनी जंग में बदल गई और दोनों युवकों ने सोमा मीणा पर 10 से ज्यादा बार चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने सोमा के हाथ, सीने और पीठ पर निर्मम तरीके से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पास में ही मौजूद एक दुकानदार ने जब यह देखा तो शोर मचाया। इसके बाद दोनों दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने महज 4 घंटे में ही हत्या के मुख्य आरोपी रोशन और धनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व में पुलिस पर हमला करने के भी आरोपी रह चुके हैं।
खूनी जंग में युवक की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से मना कर दिया और आरोपियों को पकड़कर उनके सामने लाने की मांग की। इसके बाद एहतियातन मौके पर खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह, ऋषभदेव थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और सराड़ा थानाधिकारी अनिल विश्नोई मौके पर तैनात रहे और परिजनों की समझाकर शांत किया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और फिर सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा भी हॉस्पिटल पहुंचे। काफी समझाने के बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए।