भारत और चीन के बीच जारी भारी तनाव के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीनी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में एक फ्रीलांस पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में एक चीनी महिला और नेपाली नागरिक को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पीतमपुरा निवासी एक फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को देश से जुड़ी रक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारियां चीनी खुफिया एजेंसी को देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पत्रकार से पूछताछ के बाद एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। इन पर शेल कंपनियों के माध्यम से पत्रकार राजीव शर्मा को बड़ी मात्रा में रुपये देने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि चीनी खुफिया विभाग ने पत्रकार को बड़ी मात्रा में धन के एवज में संवेदनशील जानकारी देने का काम सौंपा था। पत्रकार के पास से बड़ी की संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामग्री / संवेदनशील सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस पत्रकार के साथ ही चीनी महिला और नेपाली नागरिक से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच जारी है और आगे चलकर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उन्हें छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। उनकी जमानत याचिका पटियाला हाउस अदालत में 22 सितंबर के लिए सूचीबद्ध है।