दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4127 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 38 हजार के करीब जा पहुंची है। वहीं मृतकों की संख्या अब 4900 के आंकड़े को पार कर गई है।
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 4127 नए मामले आए हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 38 हजार 828 हो गई है। वहीं इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार कोरोना के कारण यहां जान गंवाने वालों की संख्या अब 4907 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना 3568 लोगों इलाज के बाद ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 2 लाख 01 हजार 671 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 32 हजार 250 है। इसमें से 18 हजार 701 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि अन्य लोगों का दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोविड अस्पताल में 6956, डेडिकेटेड कोविड केयर में 2014 और कोविड हेल्थ सेंटर में 601 मरीज भर्ती हैं।
अगर टेस्टिंग की बात करें तो आज राजधानी में कुल 61 हजार 037 सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 11 हजार 203 नमूनों की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से की गई है। वहीं 49 हजार 834 सैंपल्स रैपिड एंटीजन माध्यम से जांचे गए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 24 लाख 30 हजार 629 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है।