मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के मानव तस्करी कांड में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
इन सभी का मेडिकल फील्ड से ही वास्ता है। इनमें से छह का सीधे तौर पर करुणा मेटरनिटी एवं नर्सिंग होम से संबंध रहा है। ये आरोपी अविवाहित लड़कियों की डिलीवरी कराते थे फिर उनके बच्चों को बेच देते थे।
आरोपियों में सबसे अहम भूमिका दलाल बबलू की है, जो खुद का परिचय डॉक्टर बबलू के नाम से देता था। उसने सीपीएमएलडी (पैथालॉजी) की और फिर करुणा मेटरनिटी अस्पताल में डिलीवरी कराना सीख गया। एक नर्स से अवैध संबंध सामने आने पर उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। फिर मानव तस्करी गैंग बनाने के लिए करुणा मेटरनिटी अस्पताल की नर्स शिल्पा से शादी कर ली। वहीं, भरत मौर्य बीईएमएस था। एक डॉक्टर के मार्फत करुणा अस्पताल में नौकरी पर लगा। डिलीवरी और सीजेरियन आपरेशन करना सीख लिया। खुद का अस्पताल खोला इसलिए करुणा से नौकरी छोड़ी, लेकिन यहां के पूरे स्टाफ और संचालक से संपर्क में रहा।
बबलू का खास रमाकांत करुणा अस्पताल से जुड़कर महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा। नर्स को भी छेड़ा। एक बार एक महिला पेशेंट से अभद्रता की तो प्रबंधन ने नौकरी से निकाला। बबलू से फिर भी उसकी दोस्ती रही। बबलू, भरत मौर्य से अच्छे संबंध के दम पर डेंटिस्ट पवन मानव तस्करी करने लगा। डेंटिस्ट है, लेकिन रात में करुणा अस्पताल में डिलीवरी करता था। 3 महीने में यहां 450 से ज्यादा डिलीवरी हुई। कई में पवन भी शामिल रहा।
मास्टर माइंड बबलू के पकड़ाने के बाद अचानक फरार हो गया। रिसेप्शनिस्ट अमित हाड़ा इस अस्पताल से भगाए गए हर बदमाश डॉक्टर से संपर्क में था। यहां की हर जानकारी दलाल बबलू और भरत मौर्य को देता था। उसका पवन से भी संपर्क था और उसी के मार्फत एक बच्चा उसने बेचा। अस्पताल के संचालक हेमंत कंसल ने पूछताछ में बताया 24 अगस्त को पवन ने शिवपुरी के पिछोर की अविवाहित युवती को भर्ती करवाया था। 25 को युवती का ऑपरेशन किया। बच्ची जन्मी तो रिसेप्शनिस्ट अमित ने मधु उर्फ मेहराज को दिया।
उसने बबलू और शिल्पा को बच्ची को सौंपा था। डॉ. रमाकांत निपानिया रहने लगा। वहां के स्थानीय पार्षद के पति जीवन पंचोली के एक पोस्टर में दिखा। मामले में पार्षद पति पंचोली का कहना है कि वह सीधे रमाकांत को नहीं जानता। किसी कार्यकर्ता ने तस्वीर लगाई। जांच में पता चला कि 10 दिन की बच्ची की मां शिवपुरी की अविवाहिता है। दो माह के बच्चे की मां सिमरोल के एक गांव की मूक बधिर है, लेकिन विक्षिप्त नहीं। दोनों ही युवतियों के प्रेम संबंध थे। घर वालों ने चोरी-छुपे डिलीवरी करवा दी थी। उधर, पुलिस ने बबलू, शिल्पा, रीत ठाकरे और करुणा अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट अमित हाड़ा को जेल भेज दिया है।