जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ थाना इलाके में 11 महीने पहले हुई ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल मास्टरमाइंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आईजी रेंज एस.सेंगाथिर और एसपी शंकर दत्त शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा किया। जिसमें बताया कि मृतक देवीलाल का आरोपियों से गांव में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।
आपसी झगड़े के चलते ही 73 वर्षीय देवीलाल मीणा उर्फ मांगू मीणा ने हत्या के मास्टरमाइंड महेंद्र उर्फ महफू मीणा को उसकी शादी में आने वाले रिश्तेदारों के लिए घर पहुंचने तक का रास्ता नहीं दिया। ऐसे में रिश्तेदारों को आसपास के खेतों से होकर प्रहलाद के घर तक शादी समारोह में शामिल होना पड़ा था। इसी से गुस्साए महेंद्र ने अपने साथी प्रहलाद उर्फ नारू मीणा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। उन्होंने 4 मई 2019 की रात को दुकान के बाहर सो रहे देवीलाल की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।
यह है पूरा मामला
एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 4 मई को टोडामीणा निवासी देवीलाल मीणा अपनी आटा चक्की की दुकान के बाहर सो रहा था। तब प्रहलाद और महेंद्र मीणा ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर चोट आने से देवीलाल मीणा हमलावरों के नाम नहीं बता सका था। ऐसे में गंभीर घायल देवीलाल की एक माह तक बाद उपचार के दौरान 5 जून को मौत हो गई थी। इस पर जमवारामगढ़ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। सीओ लाखनसिंह मीणा व थानाप्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हत्या की पड़ताल शुरु हुई।
इस बीच देवीलाल की हत्या के विरोध में जमकर धरना प्रदर्शन भी हुए थे। पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए थे। आखिरकार, चंदवाजी थाने में पदस्थापित कांस्टेबल पृथ्वीराज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सायबर सेल के हेडकांस्टेबल शंकर व कांस्टेबल रामस्वरुप की मदद से हत्या की वारदात से पर्दा उठा दिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। तब उन्होंने वारदात का खुलासा किया। मामले में कांस्टेबल पृथ्वीराज की विशेष पदोन्नति के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं, खुलासे में शामिल अन्य पुलिस टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
आरोपी के पिता ने मृतक की फसल को नष्ट कर दिया था, मृतक ने आरोपी को शादी में रास्ता नहीं दिया
एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि देवीलाल मीणा और हत्या के आरोपी महेंद्र मीणा के पिता हरिनारायण मीणा के बीच गांव में खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हरिनारायण के परिवार ने देवीलाल की गाजर की फसल को नष्ट कर दिया गया था। इससे दोनों पक्षों में रंजिश और ज्यादा बढ़ गई। इसी के चलते मई 2019 में हरिनारायण के बेटे महेंद्र उर्फ महफू मीणा की शादी थी। इस पर देवीलाल ने आरोपी पक्ष को शादी में आने वाले रिश्तेदारों की आवाजाही के लिए रास्ता नहीं दिया। इस पर महेंद्र उर्फ महफू ने अपने साथी प्रहलाद मीणा के साथ मिलकर देवीलाल की हत्या की साजिश रची और 4 मई को देवीलाल की पीट पीटकर हत्या कर दी थी।