जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने सदर थाना पुलिस के साथ कल्याणी गांव से एक खेत में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। जो पशुओं के लिए बनाए गए बाड़े में छुपाकर रखा गया था। मौके से अमोनियम नाइट्रेट- 90 की 4400 छड़ें, 10 डेटोनेटर, 355 फीट फ्यूज वायर, नीली बत्ती 44 फीट, 10 फ्यूज वायर बरामद किए गए। साथ ही अरुण शर्मा नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार को कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव के रहने वाले अरुण शर्मा ने अपने खेत में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जमा कर रखा है। इस पर थानाधिकारी सदर के सहयोग से आरोपित के खेत पर टीम ने दबिश दी। इस दौरान आरोपी भागने लगा। जिसके घेरकर पकड़ लिया गया।
आरोपी के पास नहीं मिला परमिट
पुलिस ने जानकारी दी कि खेत मे बने पशुओं के बाड़े से बरामद विस्फोटक पदार्थ का परमिट आरोपी के पास नहीं था। पुलिस द्वारा फिलहला आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही। साथ ही इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक रखने के कारणों को भी पता लगाया जा रहा है।