नगर के पश्चिमी वाईपास पर तेज रफ्तार से आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसकी चपेट में आकर सड़क किनारे चाउमीन का ठेला लगाए युवक व ठेले पर खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में शवों को देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
हादसा गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कानपुर की ओर जा रहा टैंकर नगर के रामगंज पश्चिमी बाईपास स्थित दरोगा शाह बाबा मजार के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। वहां पर सड़क किनारे चाउमीन की ठेली लगाए नगर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी 24 वर्षीय कासिम व ठेली पर खड़ा 20 वर्षीय संदीप निवासी अमिरापुर उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों को आनन फानन डायल 112 के कर्मियों ने वाहन से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिससे मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। जबकि घटना को अंजाम देकर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर टैंकर पलटने से आवागमन अवरूद्घ हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाकर मार्ग को बहाल कराया।
ठेली लगाकर करता था परिवार का गुजारा
मृतक कासिम चाउमीन की ठेली लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरूवार को दरगाह पर भीड़ भाड़ होने के कारण वह ठेली लगाए था। मृतक की मौत के बाद 18 वर्षीय बहन शमा, नौ वर्षीय आसमा व छह वर्षीय भाई नाजिम के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गई है। जबकि मृतक के 60 वर्षीय बीमार पिता शाकिर के बुढ़ापे का सहारा भी हादसे ने छीन लिया। कासिम की शादी एक साल पहले ही हुई थी। प्रसव के दौरान उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी।
दोस्त के साथ घूमने आया था संदीप
सदर कोतवाली के ग्राम अमिरापुर निवासी मृतक संदीप गांव के ही दोस्त अनीस के साथ गुरसहायगंज बाजार में घूमने आया था। इसी बीच संदीप दरोगा शाह बाबा की मजार के सामने लगी ठेली पर चाउमीन खाने के लिए रुक गया, जबकि अनीस बाजार चला आया। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर पलट गया और हादसे में संदीप की मौत हो गई। घटना की सूचना अनीस ने मृतक के परिजनों को दी।