पटना के गौरिचक थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में मंगलवार की शाम करीब एक दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने मदन पासवान के घर पर चढ़कर कर जमकर गोलीबारी की जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में फायरिंग करते हुए सभी बदमाश फरार हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना गौरिचक पुलिस को दी।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच बेहतर इलाज के लिए सभी जख्मियों को पटना पीएमसीएच भेज दिया। गोलीबारी में जख्मी 14 वर्षीय रवि कुमार , 55 वर्षीय मदन पासवान , 28 वर्षीय हरेराम कुमार, 30 वर्षीय लक्ष्मी पासवान शामिल हैं। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि मदन पासवान के परिवार घर पर शाम को खेत से काम करने के बाद खाना खा रहे थे। तभी बगल के गांव के 12 से 15 की संख्या में अपराधी आ धमके और घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो मारपीट करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़े तब तक अपराधियों ने ताबड़तोड़ फार्यंरग करते हुए चार लोगों को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि घटना का कारण खेत मे पटवन के पाइप की चोरी के विवाद हैं। बता दें कि उदयपुर गांव के एक व्यक्ति ने पटवन के लिए पाइप खरीदी थी लेकिन पाइप अपनी जगह से गायब थी।
इधर-उधर से प्राप्त जानकारी पर पीड़ित लोग लक्ष्मी चक निवासी कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए पूछताछ करने गए। इसपर सभी आरोपी भड़क गए और मारपीट पर उतर आए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान फार्यंरग हुई। जिसमें उदयपुर के चार लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची
पुलिस सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। दोनों गांवों के बीच तनाव व्याप्त है। तनाव को देखते हुए कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कैम्प कर रही है। इस संबंध में गौरीचक थाना के थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने बताया कि पटवन के पाइप की चोरी के विवाद में मारपीट व फार्यंरग हुई है। जिसमे उदयपुर के चार लोग जख्मी हुए हैं।